सिलीगुड़ी : डाबग्राम-फुलबाड़ी विधानसभा ,युवा कांग्रेस की रविवार को हैदरपाड़ा मार्केट कॉपलेक्स में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान डाबग्राम-फुलबाड़ी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने संवाददाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि डाबग्राम-फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास का नामो निशान नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि मंत्री गौतम देव ने लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाये थे. पर वह सपने ही रह गये. उक्त इलाके में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ. शिव मंगल हिंदी हाई स्कूल की बिल्डिंग के ऊपर से हाई टेंसन बिजली का तार गया है. उससे कभी भी खतरा हो सकता हैं.
इसे हटाने के लिए बिजली विभाग ने स्कूल से 16 लाख रुपये की मांग की थी. स्कूल कहां से इतनी बड़ी रकम लायेगा. इसकी जाकनारी मंत्री गौतम देव को दी गयी थी. पर उन्होंने इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया. वहीं इस इलाके में एक भी सरकारी अस्पताल नहीं हैं. यहां के लोग सिलीगुड़ी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पर ही निर्भर रहना पड़ता है. मंत्री ने कहीं नाले व सड़क का ही निर्माण करवा दिया हैं. इसके सिवा कोई विकास कार्य नहीं हुआ हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए पकड़े डीएम के पकड़ने के आरोप में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के जयरमण को हटा दिया गया. हम मुख्यमंत्री से मांग कर रहे है कि वह फिर के जयरमण को सिलीगुड़ी का पुलिस कमिश्नर पद पर भेजे. एसजेडीए व सारदा चिट फंड- कांड का सीबीआई जांच हो.
उन्होंने आगे बताया कि आज अन्य पार्टियों से लगभग 200 लोग कांग्रेस का झंड़ा थामे. सम्मेलन में कई नये लड़कों को अलग-अलग इलाके का जिम्मा दिया गया. इस दौरान विधायक शंकर मालाकार के अलावा और भी कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.