कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर उत्तर बंगाल के तीन जिलों में विकास की परियोजनाओं का पिटारा लेकर वहां जा रही है. मंगलवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय दौरे के दौरान वह मालदह, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और साथ ही इन तीनों जिलों में कई जन सभाओं को भी संबोधित करेंगी.
राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को सुबह यहां से हेलीकैप्टर द्वारा मालदा जिले के लिए रवाना होंगी और वहां दोपहर 1.15 बजे पहुंचेंगी.
वहां पहुंचने के बाद स्थानीय कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. इसके बाद दोपहर 2.30 बजे तक वृंदावनी मैदान में एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और विद्यार्थियों को छात्र वृति, ग्रामीणों को जमीन का पट्टा, इंदिरा आवास योजना के तहत मकान व अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को आर्थिक मदद करेंगी. इन सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री वहां से उत्तर दिनाजपुर के रायगंज जायेंगी.
वहां मंगलवार शाम को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. मंगलवार की रात वह कर्णजोड़ा सर्किट हाउस में बितायेंगी. 27 नवंबर को कर्णजोड़ा पार्क में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री दक्षिण दिनाजपुर के लिए रवाना हो जायेंगी और वहां कुशमुण्डी कम्युनिटी हॉल में प्रशासनिक बैठक करेंगी और जिले की विकासशील योजनाओं पर चल रहे कार्यो की समीक्षा करेंगी. इसके बाद मुख्यमंत्री कुशमुंडी उच्च विद्यालय के मैदान में सभा को संबोधित करेंगी.