कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष के उत्तर कोलकाता स्थित आवास पर आज छापा मारा. घोष कल सारधा समूह फर्जी निवेश घोटाले के संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया. घोष को भी छापे वाली टीम के साथ लाया गया था.
सूत्रों ने कहा कि घोष के घर से एक कम्प्यूटर का हार्डडिस्क भी जब्त किया गया. आवास पर छापे की कार्रवाई सुबह ही शुरु हुई और एक घंटे से अधिक समय तक चली. सारधा समूह के मीडिया शाखा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी घोष पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406 और 120 बी के तहत आरोप लगाये गए हैं. राज्यसभा सदस्य को आज बिधाननगर की एक अदालत में पेश किया जाएगा.