– उत्तर 24 परगना के ग्वालदह में दो दिन में सात की मौत से हड़कंप
– कोलकाता से आज जायेगा चिकित्सकों का दल
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के मीनाखा थाने के ग्वालदह में पिछले दो दिन में क्षय रोग (टीबी) और श्वास संबंधी बीमारियों से सात लोगों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. गांव के 60 लोग पीड़ित बताये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, गांव के असगर मोल्ला और आलमगीर मोल्ला की रविवार को मौत हो गयी. प्रखंड विकास अधिकारी गौड़ मोहन सरकार ने बताया कि पीड़ितों के इलाज के लिए मेडिकल कैंप खोला गया है. लोगों की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पुष्पेंदू सेनगुप्ता ने बताया कि पीड़ितों का इलाज करने के लिए कोलकाता से मंगलवार को डॉक्टरों की एक टीम बुलायी गयी है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ज्यादातर लोग बर्दवान के कोयला खदानों में काम करते हैं. इसकी वजह से उन्हें श्वास संबंधी शिकायतें हैं. पीड़ितों को दवा और अन्य सुविधाएं मंगलवार से उपलब्ध करायी जायेंगी. पीड़ितों का अभी उनके घर पर ही इलाज चल रहा है.