13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू से बंगाल-झारखंड बॉर्डर पर तनाव

– बंगाल के किसानों ने किया सड़क जाम, झारखंडियों को घुसने से रोका जमशेदपुर/कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आलू पर रोक लगाने से झारखंड–बंगाल सीमावर्ती गांवों में तनाव कायम हो गया है. सीमावर्ती गांवों के दर्जनों किसानों से आलू बीज बंगाल पुलिस द्वारा जब्त कर लिए जाने से मामला बिगड़ गया है. बदले की […]

बंगाल के किसानों ने किया सड़क जाम, झारखंडियों को घुसने से रोका

जमशेदपुर/कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आलू पर रोक लगाने से झारखंडबंगाल सीमावर्ती गांवों में तनाव कायम हो गया है. सीमावर्ती गांवों के दर्जनों किसानों से आलू बीज बंगाल पुलिस द्वारा जब्त कर लिए जाने से मामला बिगड़ गया है.

बदले की कार्रवाई करते हुए झारखंडी किसानों और ग्रामीणों ने भी बंगाल के किसानों से सब्जियां जब्त कर ले रहे या फिर झारखंड के बाजारों और हाटों में बेचने नहीं देते हुए वापस लौटा दे रहे हैं. इससे दोनों राज्यों के सीमावर्ती गांवों में रहने वाले किसानों, ग्रामीणों में तनाव उत्पन्न हो गयी है.

उसी तनाव के परिणाम स्वरूप रविवार सुबह सात बजे बंगाल के सैकड़ों किसान सड़क पर उतर गये और दोनों राज्यों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को नरसिंहपुरद्वारसिनी के पास जाम कर दिया.

किसान अपनी सब्जी लदी साइकिलों को आड़ातिरछा कर सड़क पर खड़ा कर धरना पर बैठ गये. बंगाल के किसान झारखंड के वाहनों, ग्रामीणों, व्यापारियों, मजदूरों, यात्रियों किसी को बंगाल प्रवेश पर रोक लगा दिया. इससे मामला और बिगड़ गया. सीमावर्ती गांवों के अनेक झारखंडी किसान और ग्रामीण भी वहां नारेबाजी करने लगे.

सूचना पाकर दोपहर एक बजे बांदवान के ओसी रजत चौधरी और गालूडीह के थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान दलबल के साथ पहुंचे और दोनों राज्यों के किसानों को समझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ.पुलिस ने फैसला सुनाया कि आज से कोई किसी को नहीं रोकेगा, अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें