कोलकाता : कोलकाता में पुलिस आयुक्त के आवास के पास की एक विवादित संपत्ति में सोमवार को हुई गोलीबारी में शामिल होने के आरोप में एक रियल एस्टेट डेवलपर गिरफ्तार किया गया है. रियल एस्टेट डेवलपर की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है.
पुलिस ने बताया कि पराग मजुमदार नाम के इस रियल एस्टेट डेवलपर को कल हवाई अड्डे से कोलकाता पुलिस के जासूसों ने गिरफ्तार किया. उसे उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह मुंबई जाने वाले विमान में सवार होने की तैयारी में था. सूत्रों ने बताया कि मजुमदार को आपराधिक साजिश और अनाधिकार प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले, इस मामले में चार महिलाओं सहित 13 लोग गिरफ्तार किए जा चुके थे. उन्हें मंगलवार को एक अदालत ने 25 नवंबर तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. मोंटेसरी स्कूल चलाने वाली और एक विवादित संपत्ति में रहने वाली ममता अग्रवाल द्वारा गोली चलाने की वजह से दो लोग मारे गए जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया.