27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ व्रतियों के लिए गंगाघाट जाने के रूट में फेरबदल

कोलकाता: इस वर्ष छठ पूजा के दिन भारत वेस्टइंडीज के मैच के आयोजन के लिए बाबूघाट के अलावा स्टैंड रोड में पूजा के लिए जाने वाले छठब्रतियों के लिए रुट में बदलाव किया गया है. सोमवार को लालबाजार में कोलकाता पुलिस के साथ मेयर शोभन चटर्जी व छठ के आयोजनकर्ता के साथ हुई अहम बैठक […]

कोलकाता: इस वर्ष छठ पूजा के दिन भारत वेस्टइंडीज के मैच के आयोजन के लिए बाबूघाट के अलावा स्टैंड रोड में पूजा के लिए जाने वाले छठब्रतियों के लिए रुट में बदलाव किया गया है.

सोमवार को लालबाजार में कोलकाता पुलिस के साथ मेयर शोभन चटर्जी व छठ के आयोजनकर्ता के साथ हुई अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया. पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि किंग्स वे रोड से होकर गंगा तटपर जाने वाले दंडी धारी छठब्रतियों के लिए रुट में बदलाव किया गया है.

इस बार उन्हें डोरिना क्रासिंग से न्यू रोड के रास्ते डफरिन रोड होते हुए माइकल मधुसूदन दत्ता रोड के रास्ते रोड रोड होते हुए इस्ट बंगाल मठ से पलासी गेट के रास्ते स्टैंड रोड होते हुए नदी के तट तक पहुंचाया जायेगा. इसके लिए पांच पुलिस सहायता बूथ भी बनाये गये है. इसके अलावा 400 अतिरिक्त स्वेचछा सेवक छठब्रतियों की मदद के लिए मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें