कोलकाता : मौजूदा भारत आस्ट्रेलिया श्रृंखला में कमेंटरी से एक दिन का विश्रम लेते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज बेहाला में बारीशा प्लेयर्स कार्नर पंडाल में दुर्गापूजा समारोह में भाग लिया.
गांगुली ने महानवमी के मौके पर दर्शन के बाद कहा ,‘‘ मैने कमेंटरी से एक दिन का ब्रेक लिया है और मैं दुर्गापूजा के लिये घर आया हूं.’’ उन्होंने कहा कि कल विजयादशमी के बाद वह फिर कमेंटरी के लिये लौट जायेंगे. गांगुली पंडाल में सभी के आकर्षण का केंद्र थे. पंडाल में आये मिठु सरकार ने कहा ,‘‘ हमने उन्हें ढोल की थाप पर नाचते और धुनुची नृत्य करते देखा है. हमें इस बार भी उसकी उम्मीद है.’’