कोलकाता: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी के पक्ष में बुधवार को महानगर की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता उतरे तो दूसरी ओर उन्हें अंतरिम जमानत भी मिल गयी. मुर्शिदाबाद जिला न्यायाधीश सिद्धार्थ कांजीलाल ने 20 हजार रुपये के मुचलके पर श्री चौधरी को 29 अक्तूबर तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी.
आंदोलन की धमकी
इधर, तृणमूल सरकार पर अधीर रंजन चौधरी की गिफ्तारी की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि श्री चौधरी किसी भी साजिश के शिकार हुए, तो तृणमूल कांग्रेस को गंभीर परिणाम ङोलने होंगे.
बुधवार को रानी रासमणि एवेन्यू में आयोजित कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करने व जनता के बीच श्री चौधरी के बढ़ते प्रभाव से सत्तारूढ़ दल की परेशानी बढ़ी है. यही वजह है कि कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा जा रहा है.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ मानस भुईंया, देवव्रत बसु, कृष्णा देवनाथ समेत कांग्रेस के आला नेता मौजूद रहे. युवा इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भी सैकड़ों की संख्या में समर्थक रानी रासमणि एवेन्यू पहुंचे.
इससे पूर्व, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार की सुबह करीब 11 बजे सियालदह स्टेशन के निकट से रैली निकाली गयी, जो एजेसी बोस रोड से होते हुए मौलाली मोड़, एसएन बनर्जी रोड, डोरिना क्रॉसिंग से होते हुए रानी रासमणि एवेन्यू पर समाप्त हुई. सभा के दौरान कांग्रेस के आला नेताओं ने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार विपक्षी दलों को दबाने का प्रयास कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. तृणमूल सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दुर्गा पूजा के बाद बाद प्रदेश कांग्रेस द्वारा राज्य में क्रमबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा.
राज्यपाल से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल :इससे पूर्व, अधीर रंजन चौधरी की संभावित गिरफ्तारी की आशंका पर प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल एमके नारायणन से मुलाकात की. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया और राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विगत कुछ चुनावों में अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में मुर्शिदाबाद में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. आरोप के मुताबिक उनके खिलाफ साजिश की वजह भी यही है.