सिलीगुड़ी : मालागुड़ी स्थित पुलिस लाइन में पटाखें बेचे जायेंगे. हैरान होने की कोई बात नहीं हैं. यह फरमान पुलिस की ओर से ही लागू किया गया हैं. बात ऐसी है कि इस बार पटाखें कोई भी बिना लाइसेंस के नहीं बेच सकता हैं.
पटाखें बेचने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी हैं. साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखें बेचने का लाइसेंस भी नहीं मिलेगा. लाइसेंस भी मिलेगा वह भी शहर से बाहर के लिए. ऐसे में पुलिस की ओर से एक सुविधा दी गयी हैं कि कोई भी यदि पटाखा बेचना चाहता है वह पुलिस से लाइसेंस ले कर पुलिस लाइन में स्टॉल लगा कर पटाखें बेच सकता हैं. स्टॉल लगाने के लिए पुलिस जगह मुहैया करायेगी. उक्त जानकारी सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी ओजी पाल ने दी.
उन्होंने कहा कि बिधान मार्केट, महावीर स्थान ऐसे भीड़भाड़ वाले जगहों में पटाखें बेचना खतरे से खाली नहीं हैं. पहली बार पुलिस की ओर से ऐसे कदम उठाये गये हैं. पटाखें बेचने का लाइसेंस पुलिस कमिश्नर देंगे. पुलिस के ऐसे फरमान ने पटाखें व्यवसायिओं के होश उड़ा दिये हैं.