कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लालू प्रसाद को दोषी करार दिये जाने के अदालत के फैसले के संबंध में कहा कि इससे राजनीति व नेताओं की विश्वसनीयता दांव पर लग गयी है. आगामी लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत की पुरजोर संभावनाएं तलाश रही. वह नेताओं की विश्वसनीयता पर खड़े हो रहे संकट को चुनौती के तौर पर लेंगे. वह कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहते. उसे वह सहज रूप से स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केवल प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान किया है.
भाजपा के संकल्प कार्यक्रम में शामिल श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं बल्कि पूरे देश के होते हैं. जब वह विदेश में रहते हैं तो विपक्ष भी कभी ऐसा बयान नहीं देता जिससे उनकी छवि धूमिल हो.
पर राहुल गांधी ने दागी नेताओं के अध्यादेश पर टिप्पणी करके केवल प्रधानमंत्री का ही नहीं देश का भी अपमान किया है क्योंकि उस वक्त प्रधानमंत्री अमेरिका में थे. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह साइलेंट मोड में चले गये हैं. देश को चलाने के लिए अर्थशास्त्री की नहीं यथार्थशास्त्री की जरूरत है. लोग आज परिवर्तन चाहते हैं. बेहतर गवर्नेस केवल भाजपा दे सकती है. भाजपा देश को 10 वर्षो में विकसित देशों की कतार में ला सकती है.