मेदिनीपुर:आईटीआईमें दाखिले के इच्छुक सौम्यदीप महतो (18) को पुलिस ने उसके प्रवेश पत्र में कुत्ते की तस्वीर के सिलसिले में आज हिरासत में ले लिया.
इस मामले को लेकर काफी विवाद हुआ था. राज्य के तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण मंत्री उज्ज्वल विश्वास कहते है कि छात्र से पूछताछ की जानी चाहिए कि आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए उसके प्रवेश पत्र पर उसकी तस्वीर की बजाय कैसे एक कुत्ते की तस्वीर थी. प्रश्न पत्र लीक हो जाने के कारण यह परीक्षा कल रद्द कर दी गई थी.