कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुर कोकिला लता मंगेश्कर को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री ने लिखा है कि लता की आवाज के देश के अनगिनत प्रशंसकों के साथ वह उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देती हैं.
हालांकि लता का मन परिवार में हुए शोक के कारण द्रवित हैं. वह भगवान से प्रार्थना करती हैं कि उन्हें वह शक्ति दे कि इस घड़ी में वह अपना स्वास्थ्य ठीक रख सके. पिछले छह दशकों से सुर कोकिला ने विभिन्न भाषाओं में श्रोताओं के दिलों को छुआ है.