आमता : कांग्रेस सचिव और पश्चिम बंगाल मामलों के पार्टी प्रभारी शकील अहमद ने आज कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में गठजोड़ की कोई संभावना नहीं है.हावड़ा जिले के माता ब्लाक में खामोली गांव में 45 परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित करने के बाद शकील ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारा( कांग्रेस और […]
आमता : कांग्रेस सचिव और पश्चिम बंगाल मामलों के पार्टी प्रभारी शकील अहमद ने आज कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में गठजोड़ की कोई संभावना नहीं है.हावड़ा जिले के माता ब्लाक में खामोली गांव में 45 परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित करने के बाद शकील ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारा( कांग्रेस और तृणमूल का) पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान गठजोड़ रहा था. लेकिन तृणमूल कांग्रेस के दौरान दिन प्रतिदिन पश्चिम बंगाल में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है.’’
पश्चिम बंगाल में जुलाई में पंचायत चुनाव के दौरान आमता के कांग्रेस विधायक असित मित्र की पिटायी की गई थी और 45 घरों को कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आग लगा दी थी जिन्हें पार्टी (कांग्रेस) ने अपना समर्थक बताया था.शकील ने कहा कि वह आज राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं क्योंकि उस समय आचार संहिता लागू होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सकते थे.
पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ इस गांव में हुई हिंसा पर राज्य सरकार को कोई शर्म नहीं है. चुनाव के दो महीने गुजर जाने के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.’’ग्रामीण विकास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य में कुछ भी नहीं किया गया है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ मुझे यह भी समझ नहीं आ रहा है कि राज्य सरकार ने चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश क्यों नहीं दिया.’’