कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सांसद व विधायकों की टिप्पणी से पार्टी का आंतरिक कलह फिर सामने आ गया है. सांसदों की टिप्पणी से खफा होकर पार्टी ने तीन सांसदों तापस पाल, कुणाल घोष व शताब्दी राय को कारण बताओ नोटिस जारी किया. पार्टी ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है. पार्टी की अनुशासन समिति का मानना है कि तीनों ने जो बयान दिये हैं, उससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है. तीनों ने पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाया है. लिहाजा उन्हें ‘शोकॉज’ करने का फैसला लिया गया.
गौरतलब है कि शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद सोमेन मित्र को सामने रखकर पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ अपनी नाराजगी प्रकट करनेवालों में शताब्दी राय, तापस पाल व कुणाल घोष को देखा गया.
क्यों आयी शो कॉज की नौबत
शुक्रवार को महानगर के 48 नंबर वार्ड में आयोजित एक रक्तदान शिविर में ये सभी उपस्थित हुए थे. इस मौके पर उनका आरोप था कि जिन लोगों ने तृणमूल कांग्रेस को तैयार किया था, पार्टी में उन लोगों का आज सम्मान नहीं है. उन्हें अपमानित या उनकी अनदेखी हो रही है. वहीं, पार्टी से शामिल हुए नये लोगों को तरजीह दी जा रही है. उनका सम्मान किया जा रहा है.
नया समीकरण
मीडिया में तीन सांसदों की बयानबाजी संबंधी खबरों के आने के बाद ही तृणमूल कांग्रेस की अनुशासन समिति ने शो कॉज करने का फैसला लिया. हालांकि आश्चर्यजनक रूप से कारण बताओ नोटिस सोमेन मित्र को नहीं दिया जा रहा है. जाहिर है कि पार्टी कुणाल घोष, शताब्दी राय और तापस पाल को शो कॉज नोटिस थमा कर हेवीवेट नेता सोमेन मित्र को दबाव में रखना चाहती है.