कोलकाता: कॉलेज के प्रिंसिपल को बाइक की चेन से पीटने का मामला प्रकाश में आया है. उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के कालीनगर कॉलेज के प्रिंसिपल मनोरंजन नस्कर को पीटने का आरोप एसएफआइ कार्यकर्ताओं पर लगा है.
घायल प्रिंसिपल को बशीरहाट महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कालीनगर कॉलेज में शुक्रवार को तृणमूल छात्र परिषद व एसएफआइ समर्थकों में कैरम खेलने को लेकर हंगामा हुआ था. एसएफआइ समर्थक इसकी शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास गये थे. श्री नस्कर का आरोप है कि उनके कक्ष में 40-50 एसएफआइ समर्थक विद्यार्थी घुस गये और तोड़फोड़ करने लगे.
उन्हें बाइक की चेन से पीटा गया. बीच बचाव करने गये तृणमूल समर्थकों को भी पीटा गया. हालांकि एसएफआइ ने घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया है. संगठन के राज्य सचिव देवज्योति दास का दावा है कि तृणमूल छात्र परिषद व एसएफआइ समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की को रोकने जाने पर प्रिंसिपल को चोटें लगी हैं. उनका यह भी दावा है कि एसएफआइ के ही दो समर्थक घायल हो गये हैं.