17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर की कई सड़कें तालाब में तब्दील हुईं

कोलकाता : सोमवार को हुई बारिश से शहर के कई इलाके पहले से ही बेहाल थे, मंगलवार सुबह लगभग एक घंटे की बारिश ने मुसीबत को दोगुना कर दिया. बेहला, कस्बा, यादवपुर, ईएम बाइपास संलग्न इलाके, तपसिया, टेंगरा, तिलजला, ठनठनिया, सेंट्रल एवेन्यू, पार्क सर्कस इत्यादि इलाकों में घुटने भर पानी जमा हो गया. कई इलाकों […]

कोलकाता : सोमवार को हुई बारिश से शहर के कई इलाके पहले से ही बेहाल थे, मंगलवार सुबह लगभग एक घंटे की बारिश ने मुसीबत को दोगुना कर दिया. बेहला, कस्बा, यादवपुर, ईएम बाइपास संलग्न इलाके, तपसिया, टेंगरा, तिलजला, ठनठनिया, सेंट्रल एवेन्यू, पार्क सर्कस इत्यादि इलाकों में घुटने भर पानी जमा हो गया. कई इलाकों में घरों व मंदिरों में पानी घुसने की सूचना मिली है. हालांकि अधिकतर इलाकों से कुछ घंटे के अंदर जमा पानी निकल गया, लेकिन तिलजला, तपसिया, टेंगरा, बेहला के कई इलाकों में दूसरे दिन भी पानी उसी तरह जमा हुआ है. मूसलधार बारिश, जलजमाव व तृणमूल छात्र परिषद के कार्यक्रम के कारण मंगलवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी थी. शहर के अधिकतर सड़कों पर या तो जाम लगा हुआ था या फिर गाड़ियां रेंग रही थीं.

वार्ड 45 में पुराना मकान गिरा
महानगर के 45 नंबर वार्ड अंतर्गत पांच नंबर कौंसिल हाउस स्ट्रीट में स्थित एक पुराना मकान मंगलवार को अचानक गिर पड़ा. यह दो मंजिली इमारत काफी पुरानी थी. इसकी छत पहले ही गिर चुकी थी. केवल दीवारों पर ही खड़ी यह इमारत पिछले कई दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण मंगलवार ढह गयी. इमारत पूरी तरह खाली होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की खबर पाकर 45 नंबर वार्ड के वरिष्ठ तृणमूल नेता श्रीधर पांडे व बड़ाबाजार जिला फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव भोला सोनकर घटनास्थल पर पहुंचे.

उल्टाडांगा में इमारत का हिस्सा गिरा : उल्टाडांगा थाना अंतर्गत उल्टाडंगा मेन रोड स्थित दो मंजिली इमारत का एक हिस्सा मंगलवार सुबह करीब 11.40 बजे ढ़ह गया. सूचना मिलते ही पुलिस व निगम कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और गिरे मलबे को हटा लिया गया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें