नई दिल्ली : लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा को यहां एम्स में भर्ती कराया गया और आज उसके पेसमेकर प्रतिरोपण की सजर्री हुई. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि 70 वर्षीय टुंडा को वृहस्पतिवार की रात सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसने सीने में दर्द की शिकायत की और कल दोपहर उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया. उसका पूरा हृदय जाम था. सजर्री के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जाती है.
उन्होंने कहा, ‘‘टुंडा को आज दोपहर पौने तीन बजे हृदय देखभाल इकाई से कैथ लैब ले जाया गया जिसके बाद चिकित्सकों ने उसके हृदय में पेसमेकर लगाया.’’ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतीश नायक और डॉ. गौतम शर्मा की देखरेख में उसकी सजर्री हुई.
पेसमेकर एक छोटा उपकरण होता है जिसे हृदय गति को नियंत्रित करने के लिए लगाया जाता है. धमनी से सामान्य रुप से जब विद्युत संकेत नहीं गुजरता तो हृदय जाम होता है. टुंडा का जिस वार्ड में इलाज चल रहा था उसके बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था.
इससे पहले एक मजिस्ट्रेट ने अस्पताल में टुंडा से मुलाकात की और उसे सात सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के निकट सहयोगी टुंडा को गत शुक्रवार को भारत..नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था. वह उन 20 आतंकवादियों में शामिल था जिसे भारत ने 26/11 की घटना के बाद पाकिस्तान सरकार से सौंपने की मांग की थी. उसपर देश में 40 बम विस्फोटों में संलिप्त रहने का संदेह है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 1993 में मुंबई श्रृंखलाबद्ध ट्रेन विस्फोटों में भूमिका, 1997-98 में दिल्ली बम विस्फोट और उत्तरप्रदेश के अलावा पानीपत, सोनीपत, लुधियाना और हैदराबाद में श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में वह वांछित था.