10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को कानून का डर नहीं : ओम पुरी

कोलकाता : अपराधों पर काबू के लिए त्वरित न्याय प्रणाली की मांग करते हुए वरिष्ठ अभिनेता ओम पुरी ने आज कहा कि लोग कानून से नहीं डरते हैं क्योंकि यह प्रभावी नहीं है. मुंबई में 23 वर्षीय फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर ओम पुरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सख्त सजा […]

कोलकाता : अपराधों पर काबू के लिए त्वरित न्याय प्रणाली की मांग करते हुए वरिष्ठ अभिनेता ओम पुरी ने आज कहा कि लोग कानून से नहीं डरते हैं क्योंकि यह प्रभावी नहीं है.

मुंबई में 23 वर्षीय फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर ओम पुरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि लोगों के बीच कानून का भय हो. कोई भी कानून से नहीं डरता क्योंकि यह प्रभावी नहीं है, इसमें काफी समय लग जाता है.’’

62 वर्षीय अभिनेता टाटा मेडिकल सेंटर में गरीब कैंसर मरीजों के लिए धन जुटाने के सिलसिले में यहां आए थे. उन्होंने कहा कि पिछले साल दिल्ली में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की सुनवाई अब भी त्वरित अदालत में चल रही है.

उन्होंने कहा कि जब त्वरित अदालत की यह स्थिति है तो अन्य मामलों का क्या होगा. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि सरकार ने अब तक किशोरों के बारे में कोई फैसला क्यों नहीं किया है.

पुरी ने कहा, ‘‘ अगर वह बलात्कार करना जानता है तो क्या वह किशोर है? अगर कल पाकिस्तान 18 साल से कम उम्र के आतंकवादियों को भेज देता है, तो क्या हम उन्हें किशोर मानेंगे और छोड़ देंगे?’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें