कोलकाता: सितंबर में राज्य की 12 नगरपालिकाओं में होनेवाले चुनाव के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सोमवार को राज्य चुनाव आयोग की आयुक्त मीरा पांडे के नेतृत्व में बैठक की गयी, इस बैठक में राज्य के गृह सचिव बासुदेव बनर्जी व राज्य पुलिस के महानिदेशक नपराजित मुखर्जी भी पहुंचे. हालांकि सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा बुलायी गयी बैठक में गृह सचिव व राज्य पुलिस के महानिदेशक नहीं पहुंचे थे, जिस कारण केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ था.
लेकिन गुरुवार को हुई बैठक में भी राज्य सरकार ने साफ कर दिया कि नगरपालिका चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को नहीं बुलाया जायेगा. लेकिन राज्य सरकार ने सुरक्षा के दौरान पर्याप्त मात्र में पुलिस के जवानों को तैनात करने का आश्वासन दिया है. सोमवार को हुई बैठक में प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो सशस्त्र पुलिस के जवान व लाठीधारी जवानों को बात कही गयी थी, लेकिन गृह सचिव ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो नहीं चार-चार सशस्त्र व लाठीधारी जवानों को तैनात किया जायेगा. इसके अलावा, जिस मतदान केंद्र में बूथों की संख्या अधिक होगी, वहां अतिरिक्त मात्र में जवानों को तैनात किया जायेगा.
गौरतलब है कि सोमवार को हुई बैठक में राज्य सरकार की ओर से राज्य पुलिस के आईजी (कानून-व्यवस्था) अनुज शर्मा, ओएसडी को-ऑर्डिनेशन होम निरंजन पांडे उपस्थित थे. इसके बाद राज्य चुनाव आयुक्त ने गृह सचिव बासुदेव बनर्जी व राज्य पुलिस के महानिदेशक नपराजित मुखर्जी को बुलाया था. बैठक के दौरान राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से नगरपालिका चुनाव में हिस्सा लेनेवाले उम्मीदवारों की नामांकन पत्र दाखिल करते समय से लेकर चुनाव प्रचार तक सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रस्ताव दिया, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया. राज्य के गृह सचिव बासुदेव बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया कि नामांकन पत्र दाखिल करने से लेकर, चुनाव प्रचार व मतगणना तक सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी. प्रत्येक संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संख्या में जवान तैनात किये जायेंगे.
इसके अलावा बर्दवान, चाकदह, पानीहाटी व हाबरा नगरपालिका क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान इन क्षेत्रों में एक कंपनी सशस्त्र पुलिस के जवानों को तैनात किया जायेगा, इसके अलावा दुबराजपुर, डालखोला व गुसकड़ा में आधी कंपनी जवानों को तैनात करने पर विचार किया जा रहा है.