कोलकाता: दक्षिण बंगाल में पिछले दो दिन से जारी बारिश ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है. मंगलवार को सुबह से लेकर देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी जोरदार बारिश की संभावना जतायी है. कोलकाता में मंगलवार रात साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 110 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी.
मौसम विभाग का कहना है
अलीपुर मौसम कार्यालय के निदेशक डॉ जीसी देवनाथ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव ओड़िशा और झारखंड की ओर बढ़ने लगा है, पर यह इतना शक्तिशाली है कि इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे तक दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों उत्तर व दक्षिण 24 परगना, नदिया, वीरभूम, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली व हावड़ा में भारी बारिश होगी. कोलकाता भी इससे अछूता नहीं रहेगा. हालांकि उत्तर बंगाल पर इसका प्रभाव पड़ने की संभावना कम है. डॉ देवनाथ ने बताया कि 48 घंटे के बाद स्थिति में बदलाव आने की संभावना है, क्योंकि निम्न दबाव कमजोर पड़ने लगेगा.
मौसम की स्थिति को देखते हुए दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में बुधवार दोपहर तक मौसम विभाग ने सतर्कता जारी कर दी है. खास कर मछुआरों को समुद्र व उफनती नदी में जाने से मना किया गया है. हालांकि भारी बारिश के बावजूद राज्य पर अभी बाढ़ का खतरा मंडराता नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग व सिंचाई दफ्तर के अनुसार, राज्य के कुछ इलाकों में भले ही गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, लेकिन फिलहाल राज्य में बाढ़ की आशंका नहीं है.
सुंदरवन में गिर गये सैकड़ों घर
दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. मूसलधार बारिश ने दक्षिण 24 परगना जिले को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. मूसलधार वर्षा के कारण जिले के सुंदरवन इलाके में सैकड़ों घर गिर गये हैं. कैनिंग, नामखाना, सागर, पाथर प्रतिमा काकद्वीप, गोसाबा इत्यादि इलाकों में काफी तबाही हुई है. मंगलवार को समुद्र व नदियों में जल स्तर बढ़ जाने के कारण लोग भयभीत हैं. बांधों के टूटने की आशंका दिखायी दे रही है. काकद्वीप के एसडीओ अमित नाथ ने दावा किया कि सिंचाई विभाग, सुंदरवन विकास विभाग एवं स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है.