कोलकाता: बारिश के दौरान बिजली का स्वीच ऑन करने के दौरान करंट के झटके से बेहोश युवक को बचाने गया उसका चचेरा भाई भी जान गंवा बैठा. घटना न्यू मार्केट इलाके के 5 नंबर नलिनी हल्दार लेन में सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे घटी. गंभीर हालत में दोनों भाइयों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के नाम अमित राऊत (27) और जन्मेजय राउत (30) बताये गये हैं. सूचना पाकर न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कैसे घटी घटना
मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि नलिनी हल्दार लेन में अमित के पिता आनंद राउत का एक चनाचूर का कारखाना है. सोमवार दोपहर इस कारखाने में डीजल सप्लाई के लिए अमित बिजली का कनेक्शन चालू करने गया. अचानक वह उसकी चपेट में आ गया और स्वीच बोर्ड में वह चिपक गया. उसे अपने सामने स्वीच बोर्ड से चिपका देख अमित का चचेरा भाई जन्मेजय उसे छुड़ाने पहुंचा. लेकिन बिजली के चपेट में वह भी आ गया.
दोनों के परिवार वाले किसी तरह गंभीर हालत में अस्पताल ले गये, लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी. इसमें जन्मेजय सीए के तृतीय वर्ष का छात्र था. कारखाने में बिजली की व्यवस्था कैसी थी. अचानक कैसे दोनों भाई बिजली के चपेट में आ गये. न्यू मार्केट थाने की पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस घटना से परिवार में शोक व्याप्त है.