29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता ने उच्च शिक्षा में अल्पसंख्यक आरक्षण की घोषणा की

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज शहर के रेड रोड पर ईद की नमाज में हिस्सा लेते हुए ऐलान किया कि राज्य में उच्च शिक्षा में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण का प्रावधान होगा.बनर्जी ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि अल्पसंख्यक समुदाय के युवा और बच्चे पढ़ाई में बेहतर करें. डॉक्टर, इंजीनियर […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज शहर के रेड रोड पर ईद की नमाज में हिस्सा लेते हुए ऐलान किया कि राज्य में उच्च शिक्षा में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण का प्रावधान होगा.बनर्जी ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि अल्पसंख्यक समुदाय के युवा और बच्चे पढ़ाई में बेहतर करें. डॉक्टर, इंजीनियर एवं अन्य क्षेत्रों के पेशेवर बनें.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के शैक्षणिक पाठ्यक्रम से उच्च शिक्षा में अल्पसंख्यकों के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी. उन्होंने यह घोषणा भी की कि दुकानें खोलने और जिलों में ऐसे ही अन्य लघु स्तरीय उद्यम शुरु करने के अलावा अल्पसंख्यकों को कारोबार के अन्य अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

कोलकाता के बीचोंबीच स्थित रेड रोड पर मुख्यमंत्री ने ईद की नमाज के लिए इकट्ठा हुई लोगों की सबसे बड़ी तादाद के बीच शिरकत की. शहर की सबसे बड़ी नखोदा मस्जिद सहित कई अन्य जगहों पर ईद की नमाज अदा की गयी.ईद के मौके पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने नए-नए कपड़े पहन रखे थे. हर उम्र के लोगों ने ईद की नमाज में भी हिस्सा लिया. पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में भी हर्षोल्लास से ईद का पर्व मनाया गया. दाजिर्लिंग हिल्स में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की ओर से आयोजित बेमियादी बंद की वजह से ईद का पर्व थोड़ा फीका रहा. मोर्चा अलग गोरखालैंड राज्य की मांग कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें