दाजिर्लिंग: ईद के मद्देनजर दाजिर्लिंग में बेमियादी बंद के अपने फैसले से पीछे हटते हुए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने आज शनिवार से चार दिन के बंद का ऐलान किया था. पर इस घोषणा के चंद घंटों के बाद ही जीजेएम ने अपना यह फैसला पलट दिया और कहा कि उसने शनिवार से दाजिर्लिंग के बेमियादी बंद का ‘मुश्किल फैसला’ किया है.गौरतलब है कि जीजेम ने अलग गोरखालैंड की मांग की खातिर इस बंद की घोषणा की.
उन्होंने कहा, ‘‘15 अगस्त को बंद वापस ले लिया जाएगा और फिर 16 अगस्त से नए कार्यक्रम की घोषणा तक बंद जारी रहेगा.’’ इससे पहले, जीजेएम महासचिव और प्रवक्ता रोशन गिरि ने यहां संवाददाताओं से कहा था ईद के मद्देनजर वे थोड़ी छूट दे रहे हैं और अलग गोरखालैंड की मांग के लिए शनिवार से 96 घंटे के बंद का आह्वान कर रहे हैं. गिरि ने कहा कि जीजेएम का एक प्रतिनिधमंडल कल दिल्ली जाएगा और गोरखालैंड की मांग को लेकर दबाव बनाएगा.