कोलकाता: सीबीआई ने बुधवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय के बारे में फैसला गुरुवार को किया जाएगा जिन्हें सारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए पेश होने की खातिर समन किया गया है.
सीबीआई सूत्रों ने कहा, ‘‘ एजेंसी के सामने तीन विकल्प हैं. या तो उन्हें सीबीआई के सामने पेश होने के लिए नई तारीख दी जाए या अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट या उनसे दिल्ली में पूछताछ की जाए.’’
सूत्रों ने कहा, ‘‘ अंतिम फैसला गुरुवार को किया जाएगा.’’ पूर्व रेल मंत्री राय अभी दिल्ली में हैं और उन्हें पूछताछ के लिए बुधवार तक सीबीआई के समक्ष पेश होने को कहा गया था.
27 जनवरी के बाद वह सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए उपलब्ध
इस बीच महासचिव मुकुल राय ने बुधवार को कहा कि वह दिल्ली से लौटने पर 27 जनवरी के बाद सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे. सीबीआई ने उन्हें सारधा चिटफंड घोटाले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है.
राय ने कहा कि उन्होंने ईमेल के जरिए सीबीआई से यह अनुरोध किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कहा है कि मैं 23 जनवरी को नेताजी की जयंती से जुडे कार्यक्रमों, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड और उसी दिन राष्ट्रपति भवन में आयोजित एट होम कार्यक्रम में व्यस्त रहूंगा. मैंने कहा है कि आप मुझे 28 जनवरी को दोपहर दो बजे के बाद किसी भी समय पेश होने के लिए कह सकते हैं.’’ राय ने कहा कि वह 27 जनवरी को कोलकाता लौटेंगे.