कोलकाता : चीन के 16 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बीजिंग में होने वाले दोंगबा इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में भाग लेने के लिए देश के कारोबारियों और कलाकारों को आमंत्रित किया है. चीन का यह 16 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल इस समय भारत की यात्रा पर आया हुआ है.चीनी प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख यू वेई ने कहा, ‘‘ भारत एशिया में हमारे लिए सबसे लोकप्रिय देश है, लेकिन चीनी यहां के बारे में बहुत कम जानते हैं. इसलिए हमने यहां के उद्यमियों और कलाकारों को अपने साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया है. ’’
उल्लेखनीय है कि युआन कल्चरल इंडस्टरी इनवेस्टमेंट होल्डिंग ने भी सेंटर फार प्रमोशन आफ इंडिया चाइना कोआपरेशन (सीपीआईसीसी) के साथ एक व्यापार केंद्र और भारतीय पद्धति पर आधारित शहरी परियोजना स्थापित करने के लिए समझौता किया है. व्यापार प्रतिनिधि के एक सदस्य ने कहा कि यह ‘मिनी इंडिया’ की तरह होगा, जो कारोबार और कला दोनों क्षेत्रों को प्रतिबिंबित करेगा.