कोलकाता : पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने आज कहा कि वाम चरमपंथियों के खिलाफ आतंकवाद निरोधक समितियां बनाने के उनके फैसले की पृष्ठभूमि में उन्हें माओवादियों से एसएमएस पर धमकी मिली है.
मित्र ने कहा, ‘‘मुझे कल रात एसएमएस मिला. पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुका हूं और पुलिस आयुक्त को सूचित कर चुका हूं. मैं ऐसी धमकी से डरने वाला नहीं हूं. मैंने जो निर्णय लिया है, वह नहीं बदलेगा. जो लोग इस एसएमएस के पीछे हैं, वे कायर हैं. यदि उनमें साहस है तो वे सामने आएं.’’