19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल युवा कांग्रेस की सभा में नेताओं ने भाजपा पर बोला हमला, सीएम नदारद, भतीजे ने भरी हुंकार

कोलकाता: तृणमूल युवा कांग्रेस की सभा में पूर्व घोषणा के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नदारद रही. उनके भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी ने सभा की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के खिलाफ हुंकार भरी. ममता बनर्जी की सभा में नामौजूदगी की बाबत उनका कहना था कि चूहे से लड़ने के लिए बाघ को मैदान में नहीं […]

कोलकाता: तृणमूल युवा कांग्रेस की सभा में पूर्व घोषणा के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नदारद रही. उनके भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी ने सभा की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के खिलाफ हुंकार भरी. ममता बनर्जी की सभा में नामौजूदगी की बाबत उनका कहना था कि चूहे से लड़ने के लिए बाघ को मैदान में नहीं उतरना पड़ता.

भाजपा को भारतीय जोकर पार्टी व सर्कस पार्टी करार देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड्ड की जगह लोगों को रसगुल्ला खिला दिया. छह महीने सत्ता में रहने के बाद भी बंगाल को केंद्र से किसी प्रकार की मदद नहीं मिली. उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में सभी 294 सीटों को तृणमूल कांग्रेस हासिल करेगी. लोकसभा की भी सभी 42 सीटों पर उसका कब्जा होगा. प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री में बदल गये हैं. अपना अधिकतर वक्त वह विदेश में ही गुजारते हैं. भाजपा पर बरसते हुए उनका कहना था कि कोलकाता नगर निगम में भाजपा को वह 144 गोल देते हुए सभी 144 सीटों पर विजय हासिल करेंगे. भाजपा पहले कांग्रेस व माकपा को हरा कर दो नंबर की स्थिति पर आये फिर वह तृणमूल से लड़ने की बात करे.

पूर्व रेल मंत्री व सांसद मुकुल राय ने कहा कि राजनाथ सिंह ने आठ महीने पहले ही महानगर में अपने भाषण में कहा था कि राज्य सरकार को वंचित रखा जा रहा है, लेकिन सत्ता हासिल होते ही वह इसे भूल गये. केंद्र ने सहायता के नाम पर कुछ नहीं दिया. भाजपा के उत्थान दिवस की सभा में जो बोल रहे थे वह भी सीबीआइ द्वारा चाजर्शीटेड हैं.

तृणमूल नेता शंकुदेव पांडा ने भी भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला. बाबुल सुप्रियो के संबंध में उन्होंने कहा कि वह न घर के रहे हैं न घाट के. वह अच्छे गायक भी नहीं हैं और अच्छे मंत्री भी नहीं बन सकते. तृणमूल नेताओं ने दावा किया कि उनकी सभा भाजपा के उत्थान दिवस की सभा से पांच गुणा बड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें