कोलकाता: महानगर के ठाकुरपुकुर व लेक इलाके में कॉल सेंटर चलाने के नाम पर फ्लैट में जिस्मफरोशी की जा रही थी. कोलकाता पुलिस के इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट (आइटी) की टीम ने दोनों ठिकानों से 14 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में तीन व्यापारी, आठ सेक्स वर्कर, दो मकान मालिक और एक मैनेजर शामिल हैं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि लेक इलाके के जोधपुर गार्डेन में एक तीन मंजिली इमारत के टॉप फ्लोर में कॉल सेंटर के नाम पर देह व्यापार किया जा रहा था. बोल्ड रिलेशन के नाम ये विज्ञापन देकर यह गिरोह ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करते थे.
इस तरह के विज्ञापन को पढ़ कर जब लोग इनसे संपर्क करते थे, तो ये लेक व ठाकुरपुकुर इलाकों में ग्राहकों को बुला लेते थे. इस मकान में छापेमारी कर पुलिस ने फ्लैट के मालिक अमिताभ चौधरी (39), मैनेजर डलिया मित्र (35) के साथ यहां ग्राहक के रूप में आये दो व्यापारी व छह सेक्स वर्कर को गिरफ्तार किया. दूसरी तरफ, ठाकुरपुकुर इलाके के डायमंड हार्बर रोड में पुलिस ने एक गुप्त ठिकाने में छापेमारी कर एक अन्य सेक्स रैकेट गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में फ्लैट का मालिक सुब्रत सामंत (51) के अलावा दो सेक्स वर्कर व एक ग्राहक शामिल है. पुलिस ऐसे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रखेगी.