13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित फाइल गवर्नर के पास

कुल्टी, रानीगंज व जामुड़िया नगरपालिका क्षेत्रों का विलय आसनसोल नगर निगम में कर महानगर गठित करने से संबंधित राज्य सरकार का प्रस्ताव राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के पास लंबित है. उनकी मंजूरी मिलने के बाद ही इन तीन नगरपालिका ककार्यालयों में इसकी विज्ञप्ति सार्वजनिक कर दी जायेगी. शहरी विकास विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार […]

कुल्टी, रानीगंज व जामुड़िया नगरपालिका क्षेत्रों का विलय आसनसोल नगर निगम में कर महानगर गठित करने से संबंधित राज्य सरकार का प्रस्ताव राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के पास लंबित है. उनकी मंजूरी मिलने के बाद ही इन तीन नगरपालिका ककार्यालयों में इसकी विज्ञप्ति सार्वजनिक कर दी जायेगी.

शहरी विकास विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस नवगठित नगर निगम का चुनाव आगामी वर्ष जून में कोलकाता नगर निगम के साथ कराने पर योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आसनसोल नगर निगम में उपरोक्त तीन नगरपालिका क्षेत्रों के विलय की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते 25 मई को की थी. इस दिशा में राज्य सरकार के स्तर से पहल शुरू हो जाने के बाद आसनसोल नगर निगम व कुल्टी नगरपालिका बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद भी नया चुनाव नहीं हो सका.
हालांकि तत्कालीन राज्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय ने इस संबंध में कोलकाता हाइ कोर्ट में याचिका भी दायर की थी. राज्य सरकार ने नये नगर निगम गठित करने की सूचना हाइ कोर्ट को दे दी थी. हालांकि बाद में नियुक्त हुए राज्य चुनाव आयुक्त ने इस याचिका को वापस ले लिया था. उन्होंने कहा कि इन तीनों नगरपालिका के विलय पर इनके बोर्ड की राय मांगी गयी थी. कुल्टी नगरपालिका ने इसका समर्थन किया था जबकि रानीगंज व जामुड़िया नगरपालिका बोर्ड ने इसका विरोध किया था. बाद में बर्दवान जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने इससे संबंधित प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेज दिया था.
सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देकर प्रस्ताव राज्यपाल श्री त्रिपाठी के पास भेज दिया है. फाइल उनके पास लंबित है. शीघ्र ही इसके मंजूरी मिलने की संभावना है. जैसे ही राज्यपाल की मंजूरी मिलेगी, इसे आधिकारिक रूप से इन चार शहरी शासी निकायों के कार्यालयों पर इसे सार्वजनिक किया जायेगा. तय अवधि के बीच आम नागरिक, संस्थाओं व राजनीतिक पार्टियों से इस पर आपत्ति आमंत्रित की जायेगी. इसके बाद सरकारी स्तर पर इन आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा. इसमें कम से कम एक माह से अधिक का समय लग जायेगा.
पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी सात नवम्बर से शुरू हो रहा है. इसके तीन सप्ताह चलने की संभावना है. इससे स्पष्ट है कि आपत्तियों के निष्पादन के बाद विधेयक का प्रारूप तैयार कर विधानसभा के इस सत्र में पेश करना संभव नहीं होगा. इसके बाद विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में शुरू होगा. उस सत्र में इस विधेयक को पेश किया जायेगा. विधानसभा से मंजूरी मिलने के बाद इसके चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके लिए प्राथमिक स्तर पर वार्डो का पुनर्गठन किया जायेगा. इस समय आसनसोल नगर निगम में 50 वार्ड, कुल्टी नगरपालिका में 35, जामुड़िया नगरपालिका में 23 तथा रानीगंज नगरपालिका में 22 कुल 130 वार्ड हैं. माना जा रहा है कि इन वार्डो को नये सिरे से पुनर्गठित कर कोशिश की जायेगी कि हर वार्ड में कम से कम 25 हजार से अधिक मतदाता हो. इस स्थिति में कई वार्डो का अस्तित्व समाप्त हो सकता है. नये नगर निगम इलाके में वार्डो की संख्या को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन अधिकारियों का दावा है कि कोलकाता नगर निगम के चुनाव के साथ ही नये नगर निगम का चुनाव जून, 2015 में कराया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें