हावड़ा: आतंकवादी संगठन देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए हमलों को अंजाम दे सकते हैं. लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद व इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठन देश के कई राज्यों में आतंक फैलाने की कोशिश में हैं.
केंद्रीय खुफिया विभाग (इंटेलिजेंस ब्यूरो) ने इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों को अगाह करते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. खास कर पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, असम व दिल्ली एहतियात बरतने को कहा गया है. आइबी ने राज्यों को सचेत करते हुए कहा है कि वह अपने यहां सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करें, ताकि देश में कौमी एकता बरकरार रहे. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवादी वाणिज्यिक स्थल, पर्यटन केंद्र, धार्मिक स्थल, हवाई अड्डे, प्रमुख रेलवे स्टेशनों के साथ भाजपा कार्यालयों को निशाना बनाने की साजिश रच सकते हैं.
देश के दुश्मन संवेदनशील जगहों पर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं.आइबी ने स्थानीय पुलिस से संवेदनशील जगहों पर गश्त बढ़ाने को कहा है. आइबी ने 15 सितंबर को राज्य खुफिया विभाग को पत्र भेज कर सतर्कता बरतने को कहा है. हालांकि खुफिया विभाग की चेतावनी के बावजूद दो अक्तूबर को बर्दवान में धमाके की घटना हुई.