कोलकाता: पश्चिम बंगाल वाम मोर्चा अध्यक्ष बिमान बोस ने वर्धमान जिले में दो अक्तूबर के विस्फोट में मारे गये संदिग्ध उग्रवादियों के साथ सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के बीच साठगांठ होने के आज आरोप लगाए जबकि तृणमूल नेतृत्व ने इससे इनकार किया.
Advertisement
वाम मोर्चा ने लगाया तृणमूल पर उग्रवादियों के साथ साठगांठ का आरोप
कोलकाता: पश्चिम बंगाल वाम मोर्चा अध्यक्ष बिमान बोस ने वर्धमान जिले में दो अक्तूबर के विस्फोट में मारे गये संदिग्ध उग्रवादियों के साथ सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के बीच साठगांठ होने के आज आरोप लगाए जबकि तृणमूल नेतृत्व ने इससे इनकार किया. बोस ने दो अक्तूबर की विस्फोट की घटना पर ममता बनर्जी सरकार के तुरंत […]
बोस ने दो अक्तूबर की विस्फोट की घटना पर ममता बनर्जी सरकार के तुरंत बयान की मांग की. उधर, तृणमूल महासचिव मुकुल राय ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बिमान बोस और भाजपा दोनों गैर जिम्मेदार बयान दे रहे हैं जिसका कोई आधार नहीं है.’’ इससे पहले बोस ने एक मीडिया ब्रीफिंग में आरोप लगाया था, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि शहर के खगडागढ इलाके में, जहां विस्फोट हुआ, किराएदार और मकानमालिक दोनों तृणमूल के निकट हैं. यह हमारे लिए एक अपशकुन है.’’
वाम मोर्चा अध्यक्ष ने आरोप लगाए, ‘‘यह आश्चर्यजनक है कि सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस प्रतिबंधित मुस्लिम कट्टरपंथियों का तुष्टिकरण कर रहे हैं जो ना सिर्फ राज्य को बल्कि समूचे राष्ट्र के लिए खतरा है.’’ विस्फोट के संबंध में रो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया और आज उन्हें दो हफ्ते के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया. इस विस्फोट में दो संदिग्ध उग्रवादियों की मौत हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement