कोलकाता: हाबरा के बीड़ा नारायणपुर इलाके में रविवार रात वधू से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ससुर का नाम शैलेन दास बताया गया है.
. उत्तर 24 परगना जिला पुलिस के एएसपी भास्कर मुखर्जी ने बताया कि वह काफी दिनों से अपनी वधू से शारीरिक संबंध बना कर रहा था.
इसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने शैलेन दास को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शैलेन दास का बेटा काम के सिलसिले में मध्यप्रदेश में रहता है. बेटे की अनुपस्थिति में वह लगातार वधू से दुष्कर्म कर रहा था. आरोप है कि रविवार रात भी उसने वधू से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. इस पर वधू चिल्ला उठी. शोर-गुल सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंच गये. उन्होंने शैलेन दास को पकड़ लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.