7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ में पांच करोड़ से अधिक का नुकसान

-जायजा लेने में जुटे प्रशासनिक अधिकारी जलपाईगुड़ी: बाढ़ व नदी के तट कटाव के चलते जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी के विभिन्न ग्राम पंचायत इलाके में काफी नुकसान हुआ है. सिंचाई दफ्तर के अधिकारियों द्वारा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया जा रहा है. 15 व 26 अगस्त को आयी बाढ़ में धूपगुड़ी के गादोंग-एक व दो ग्राम […]

-जायजा लेने में जुटे प्रशासनिक अधिकारी
जलपाईगुड़ी: बाढ़ व नदी के तट कटाव के चलते जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी के विभिन्न ग्राम पंचायत इलाके में काफी नुकसान हुआ है. सिंचाई दफ्तर के अधिकारियों द्वारा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया जा रहा है. 15 व 26 अगस्त को आयी बाढ़ में धूपगुड़ी के गादोंग-एक व दो ग्राम पंचायत, बारोघडि़या, गधेयारकुठी, सांकोयाझोरा-दो, बानरहाट व चामूर्ची ग्राम पंचायत में विभिन्न इलाके में व्यापक तबाही हुयी थी.
बाढ़ का पानी कम होने के बाद से इन इलाकों में नदी का कटाव शुरू हो गया है. धूपगुड़ी ब्लॉक के करीब एक हजार बीघा खेती की जमीन पर कटाव का प्रभाव पड़ा है. धूपगुड़ी की विधायक ममता राय ने बताया कि बाढ़ के कारण खेती की जमीन बालु जमा हो गया है. जिस कारण इस साल इन जमीनों पर खेती कर पाना संभव नहीं है. धान के अलावा विभिन्न सब्जियों के खेत भी बाढ़ के पानी में नष्ट हो गये हैं.
उन्होंने बताया कि करीब पांच करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सिंचाई दफ्तर के अधिकारी सुदीप कुमार बोस ने बताया कि क्षति संबंधी रिपोर्ट जमा कर उसे राज्य सरकार को भेज दिया जायेगा. धूपगुड़ी में नदी का कटाव बड़ी समस्या है. जल्द विभिन्न नदियों में बांध का निर्माण करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें