आंगनबाड़ी सहायिका व कर्मी पर लगा आरोप, परिजनों ने थाने में दर्ज करायी शिकायत
रायगंज : चार वर्षीय बच्चे ने जब अंडा मांगा तो उसके शरीर पर खौलता पानी फेंक दिया गया. यह अमानवीय घटना शुक्रवार को करणदिघी थाना अंतर्गत दोमोहना ग्राम पंचायत के फतेपुर मस्जिदपाड़ा इलाके में घटी. इलाके के आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका मल्लिका दास व कर्मी अजमीरा खातून पर खौलता पानी फेंकने का आरोप लगा है.
इधर, पीड़ित बच्चे को गंभीर हालत में रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि हालत बिगड़ता देख देर रात बच्चे को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जख्मी शब्बीर मोहम्मद (4) का घर करणदिघी थाना के मोहोना ग्राम पंचायत अंतर्गत फतेपुर गांव में है. बच्चे के पिता फकारुल मोहम्मद ने बताया कि उनका बेटा आंगनबाड़ी सहायिका से अंडा मांगने गया तो उसपर उबलता पानी डाल दिया गया. जब हम वहां पहुंचे तो आंगनबाड़ी सहायिका व कर्मी वहां से भाग निकलीं. इस घटना को लेकर करणदिघी थाने में दोनों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी है. खौलते पानी के कारण बच्चे के कमर से लेकर पैर बुरी तरह से झुलस गये हैं.
चिकित्सकों के अनुसार पीड़ित बच्चे का मुत्राशय जख्मी हो गया है. आंगनवाड़ी केंद्र के उत्तर दिनाजपुर जिला योजना अधिकारी शुषेन चंद्र पोद्दार ने कहा कि शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है. करणदिघी थाना आइसी ध्रुव प्रधान ने बताया कि जल्द ही आरापियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.