कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर थानांतर्गत हिजलिया ग्राम इलाके से मंगलवार देर एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मनिरुल मंडल है.
पुलिस के मुताबिक मनिरुल हिजालिया का रहने वाला है. चार साल पहले ही पड़ोस की एक किशोरी के साथ उसका संपर्क हुआ. फिर युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न किया और शादी से इंकार कर दिया. पीड़िता के परिवार वालों ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.