मालदा : बेटे की आत्महत्या के लिये जिम्मेदार ठहराकर ससुरालियों ने बहू को एसिड से जलाकर मार डालने का प्रयास किया. शुक्रवार की रात को यह घटना मालदा शहर के सुकांतपल्ली इलाके में हुई है. उसी रात को गंभीर हालत में पीड़िता बहू प्रियंका सरकार (20) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
बेटे की हत्या के लिए जिम्मेदार बहू को एसिड से जलाया
मालदा : बेटे की आत्महत्या के लिये जिम्मेदार ठहराकर ससुरालियों ने बहू को एसिड से जलाकर मार डालने का प्रयास किया. शुक्रवार की रात को यह घटना मालदा शहर के सुकांतपल्ली इलाके में हुई है. उसी रात को गंभीर हालत में पीड़िता बहू प्रियंका सरकार (20) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. […]
वहीं, हमले के लिये जिम्मेदार समझे गये सत्य घोष, पीयूष घोष, गणेश हालदार व ससुराल के दस सदस्यों के खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस घटना की छानबीन करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि प्रियंका के शरीर के विभिन्न हिस्से एसिड से जलाये गये हैं.
प्रियंका की मां मीनू सरकार ने बताया कि वर्ष 2018 में बेटी प्रियंका के साथ इंगलिशबाजार थानांतर्गत बुड़ाबुड़ीतला इलाके के निवासी राहुल घोष का विवाह हुआ.
उसके बाद किन्हीं अज्ञात कारणों से अक्टूबर में ट्रेन से कटकर दामाद राहुल की मौत हो गयी. उसके बाद ससुरालियों ने प्रियंका पर राहुल की मौत के लिये जिम्मेदार मानते हुए इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी. घटना की पड़ताल करते हुए पुलिस ने प्रियंका को गिरफ्तार कर अदालत में मामला दाखिल किया जिसके बाद प्रियंका को जेल हिरासत में भेजा गया. पुलिस सूत्र के अनुसार बीते रविवार को प्रियंका जमानत पर जेल से छूटी.
उसके बाद से वह मायके में ही रह रही थी. लेकिन दोनों परिवार के बीच तनातनी जारी था. ससुरालियों का कहना है कि अपने पति की हत्या के लिये जिम्मेदार स्त्री को जीने का बिल्कुल हक नहीं है. इसीलिये उसे जलाकर मारने की कोशिश की गयी. घटना के रोज प्रियंका के मायके वाले एक रिश्तेदार को देखने मालदा मेडिकल कॉलेज गये हुए थे.
इसी अवसर का लाभ उठाकर ससुराल के सदस्य पीयूष घोष और गणेश हालदार अपने सहयोगियों को साथ लेकर उसके मायके पहुंचे और वहां तोड़फोड़ की. उसके बाद उन्होंने प्रियंका पर एसिड का छिड़काव कर उसे मारने का प्रयास किया. शोरगुल सुनकर आसपास से लोग जमा हो गये तो आरोपी वहां से भाग गये. प्रियंका को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement