नारकेलडांगा के एपीसी रोड में लॉटरी दुकान से चुराये थे रुपये
दुकान में लगे कैमरे में धुंधली तस्वीर हुई थी कैद
कोलकाता : कोलकाता के विभिन्न इलाकों में एक के बाद एक दुकानों में शटर काट कर मोटी रकम ले भागनेवाले एक शातिर चोर को नारकेलडांगा थाने की पुलिस ने कोलकाता पुलिस के एंटी बग्लरी विभाग की टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अलामीन मंडल उर्फ विजय विश्वास है. वह उत्तर 24 परगना के देगंगा का रहनेवाला है. उसके पास से चोरी के रुपयों में से कुछ रुपये पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 25 अगस्त को नारकेलडांगा इलाके में एक लॉटरी दुकान से पांच लाख रुपये की चोरी हो गयी थी.
इस मामले में पुलिस दुकान में लगे कैमरे की तस्वीर खंगाली तो आरोपी का चेहरा काफी धुंधला मिला. इसके बाद सारे मुकबारों को सक्रिय कर दिया गया था. इसी बीच जांच में खुलासा हुआ कि नारकेलडांगा में ही इसके पहले भी ऐसे ही एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. 2017 में भी चोरी की एक घटना हुई थी, उस समय दुकान में लगे कैमरे में जिस आरोपी की तस्वीर कैद हुई, वह हूबहू इस आरोपी से मिलता है.
इसके बाद सूत्रों के मदद से पुलिस ने जांच कर देगंगा से अलामीन को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ शुरू की. इस दौरान उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली. उसने यह भी बताया कि इसके पहले टाला व काशीपुर में भी लॉटरी व दवा दुकान में इसी तरह से चोरी की वारदात को उसने अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रुपये बरामद करने की कोशिश की जा रही है.