दार्जिलिंग : सदर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग्स के साथ एक युवक को धर-दोबाचा है. बुधवार की शाम शहर के मोहनला पेट्रोल पम्प पास से लक्ष्मण सुब्बा (37) को एक सौ कफ सिरप के साथ पुलिस ने धर-दोबाचा. सदर थाना आईसी तीर्थ सारथी नाथ ने बताया कि पूजा के समय ऐसी आवाजाही पर पुलिस की विशेष नजर है.
शहर के चारों ओर पुलिस पेट्रोलिंग, चेकिंग का काम चल रहा है. इसी दौरान सदर पुलिस को सूचना मिली कि सिलगढी से ड्रग्स लेकर एक युवक पहाड़ की ओर जा है. सदर पुलिस ने शहर के मोहनलाल पेट्रोल पम्प के पास गाड़ियों की चेकिंग शुरु की. इसी क्रम में एक टाटा सुमो गाडी से तलाशी के क्रम में एक सौ कफ सिरप बरामद किया गया. ड्रग्स के साथ लक्ष्मण सुब्बा नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है. सुब्बा लिम्बु बस्ती का रहनेवाला है.