पानागढ़ : बीरभूम जिले के पाड़ुई थाना के सिमुलिया गांव में रविवार सुबह भाजपा और तृणमूल समर्थकों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान बमबाजी से पूरा इलाका थर्रा उठा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की.
Advertisement
बीरभूम : तृणमूल व भाजपा समर्थकों में झड़प
पानागढ़ : बीरभूम जिले के पाड़ुई थाना के सिमुलिया गांव में रविवार सुबह भाजपा और तृणमूल समर्थकों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान बमबाजी से पूरा इलाका थर्रा उठा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की. हालांकि पुलिस ने […]
हालांकि पुलिस ने हवाई फायरिंग की बात से इंकार किया है. घटना को लेकर भाजपा जिला नेता कालो सोना मंडल ने बताया कि भाजपाकर्मी सबुर शेख शनिवार रात इलम बाजार थाने के कयरा गांव में बैठक के लिए गये थे.
सिमुलिया गांव लौटने पर देर रात तृणमूल से जुड़े अपराधी तत्वों ने भाजपा समर्थकों के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान भाजपा के दो समर्थकों के घरों में आग लगा दी गयी. उधर, घटना को लेकर तृणमूल नेताओं का कहना है कि भाजपा समर्थकों ने हमला किया. मिलन शेख के घर पर हमला किया गया. उसके घर में आग लगा दी गयी.
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह तक भाजपा और तृणमूल समर्थकों में झड़प होती रही. इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार, पास के गांव बेलूटी तथा पलसा में भी तनाव फैल गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को लक्ष्य कर राजनीतिक दलों द्वारा बमबाजी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement