7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.7 लाख के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

मालदा : इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने मालदा से एक लाख 70 हजार के जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद सभी जाली नोट 50 और 200 रुपये के हैं, जिससे प्रशासन और व्यवसायियों की नींद उड़ गयी है. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर उन्हें सात […]

मालदा : इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने मालदा से एक लाख 70 हजार के जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद सभी जाली नोट 50 और 200 रुपये के हैं, जिससे प्रशासन और व्यवसायियों की नींद उड़ गयी है. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर उन्हें सात दिन की हिरासत में लेने की अर्जी दी है.

पुलिस सूत्र के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम हैं, ग्वालियर मध्य प्रदेश निवासी राजा सिंह पाल और वैष्णवनगर थानांतर्गत सबदलपुर निवासी सफिकुल शेख. गुरुवार की देर रात को मालदा शहर के झलझलिया इलाके से इंगलिशबाजार थाना की सादे पोशाक में पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि झलझलिया इलाके में मालदा टाउन स्टेशन परदोनों आरोपी जाली नोटों की खेप के साथ कहीं जाने के लिए रवाना होनेवाले थे. लेकिन प्रस्थान करने से पहले ही दोनों दबोच लिये गये.
यह पहली बार है कि पुलिस को 50 और 200 रुपये के जाली नोट बरामद हुए हैं. अभी तक केवल 2000 और 500 के ही जाली नोट बरामद होते थे. एएसपी दीपक सरकार ने बताया कि पुलिस ने एक लाख 70 हजार रुपये के जाली नोटों समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.
वहीं, मालदा मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव जयंत कुंडू ने बताया कि ज्यादातर आम आदमी 200 और 50 के नोटों से खरीद-फरोख्त करते हैं. लेकिन भीड़ और कम रोशनी में पहचानना मुश्किल होता है कि कौन नोट असली और कौन नकली. इस बीच 50 और 200 रुपये के नोट बरामद होने से हम लोग चिंतित हैं. पुलिस को निगरानी तेज करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें