19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहवधू को जला कर मार डालने का आरोप

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाड़ोवा थानांतर्गत घोषपुर इलाके में एक महिला को जला कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका का नाम सुष्मिता मंडल घोष था. आरोप है कि पति लालटू घोष और सास-ससुर ने मिलकर महिला की जला कर हत्या की है. घटना के बाद से सभी फरार […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाड़ोवा थानांतर्गत घोषपुर इलाके में एक महिला को जला कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका का नाम सुष्मिता मंडल घोष था. आरोप है कि पति लालटू घोष और सास-ससुर ने मिलकर महिला की जला कर हत्या की है. घटना के बाद से सभी फरार हैं. पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक शनिवार को पति-पत्नी में विवाद हुआ था.

पत्नी ने केरोसिन उड़ेल कर खुदकुशी का भय दिखा रही थी. आरोप है कि उसी दौरान पति लालटू घोष ने पत्नी का हाथ पकड़ा और फिर सास-ससुर ने मिल कर केरोसिन डाल कर आग लगा दी.
चीख सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे, तब तक महिला 80 प्रतिशत जल चुकी थी. उसे नील रतन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार तड़के उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि पांच साल पहले साइंस सिटी के धापा निवासी सुष्मिता मंडल की शादी लालटू संग हुई थी.
घर में सिलाई मशीन रख कर कुछ रोजगार का काम करने के कारण महिला को कारीगर के पास जाना-आना लगा रहता था, जिसे लेकर उसके पति के मन में संदेह हुआ करता था, जिसके कारण दोनों में अक्सर विवाद हुआ करता था. पुलिस का कहना है कि पति लालटू घोष, ससुर कालीपद घोष सहित चार के खिलाफ हाड़ोवा थाने में मामला दायर किया गया है. पुलिस उन्हें तलाश रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें