कोलकाता : महानगर में रह रहे एनआरआइ उत्पल सेनगुप्ता को करीब 1.6 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने नयी दिल्ली से एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम ओफाकर पॉल चुकवुनवेकी उर्फ अस्टीन जार्ज (38) बताया गया है. उसके कब्जे से कई बैंकों के खाते जब्त किये गये हैं. इस बात की पुष्टि कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने की है.
Advertisement
1.6 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में नाइजीरियन गिरफ्तार
कोलकाता : महानगर में रह रहे एनआरआइ उत्पल सेनगुप्ता को करीब 1.6 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने नयी दिल्ली से एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम ओफाकर पॉल चुकवुनवेकी उर्फ अस्टीन जार्ज (38) बताया गया है. उसके कब्जे से कई बैंकों के खाते […]
क्या है मामला : मैंडेविला गार्डेंस में रह रहे एनआरआइ उत्पल सेनगुप्ता ने 15 दिसबंर 2017 को शेक्सपीयर सरणी में करीब 1.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में आरोप लगाया कि किसी ने उनके ई-मेल अकाउंट को हैक कर उनके बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर रुपये गायब कर लिये.
मामले की जांच कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा करने लगी. जांच में पता चला कि पीड़ित के बैंक अकाउंट से रुपये करीब 11 बैंक अकाउंटों में ट्रांसफर किये गये हैं. जांच के बाद पुलिस को आरोपी का पता चला और उसे 11 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे 20 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement