घेगीरहाट जूनियर हाई स्कूल से की गयी बरामदगी
Advertisement
सरकारी स्कूल से जिंदा बम बरामद, बच्चे भयभीत
घेगीरहाट जूनियर हाई स्कूल से की गयी बरामदगी कूचबिहार :कूचबिहार जिले में सरकारी स्कूल के परिसर से जिंदा बम बरामद किया गया. यह बरामदगी कूचबिहार एक नम्बर प्रखंड के घेगीरघाट इलाके के जूनियर हाई स्कूल से की गयी है. बम बरामदगी की घटना से इलाके में हलचल मच गयी. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की […]
कूचबिहार :कूचबिहार जिले में सरकारी स्कूल के परिसर से जिंदा बम बरामद किया गया. यह बरामदगी कूचबिहार एक नम्बर प्रखंड के घेगीरघाट इलाके के जूनियर हाई स्कूल से की गयी है. बम बरामदगी की घटना से इलाके में हलचल मच गयी. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह स्थानीय एक बच्चा बम को गेंद समझकर खेल रहा था.
उसी दौरान परिजनों की नजर पड़ी. परिजनों ने बम को बच्चे से लेकर पुलिस को खबर दी. घटना की खबर पाकर कूचबिहार कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची व बम को बरामद कर ले गयी. इलाके में बम के आंतक से स्कूल में छुट्टी दे दी गयी.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए घेगीरहाट जूनियर हाई स्कूल के प्रभारी प्रधान शिक्षक जयदीप बर्मन ने बताया कि सुबह दस बजे के करीब स्कूल आने पर स्थानीय लोगों ने स्कूल मैदान में बम होने की जानकारी दी. बाद में विद्यार्थियों के स्कूल पहुंचने पर उन्हें छुट्टी दे दी गयी. सभी स्कूली बच्चे भयभीत हो गये. सोमवार से भयभीत विद्यार्थी स्कूल आयेंगे या नहीं, इसे लेकर सवाल खड़ा हो रहा है.
स्थानीय निवासी राकेश पाल ने कहा कि सुबह एक बच्चा मैदान में बम को लेकर गेंद समझकर खेल रहा था. उसके पिता द्वारा देखे जाने पर उन्होंने शोर मचाया. लोग स्कूल में इस तरह से बम फेंकने को लेकर आतंकित हैं. स्थानीय लोगों पुलिस से बदमाशों के पकड़ने की मांग की है. कोतवाली थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement