बीवी को चोट पहुंचाने से दुखी थे पति
Advertisement
पत्नी के साथ विवाद में पति ने पीया एसिड, मौत
बीवी को चोट पहुंचाने से दुखी थे पति मालदा :टीवी देखने को लेकर विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि आखिर में पति ने अवसादग्रस्त होकर एसिड पी लिया. सोमवार की रात यह घटना इंगलिशबाजार थानांतर्गत प्रवालपल्ली इलाके में हुई जिसके बाद से पति शिकेन चौधरी (40) को तत्काल मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया […]
मालदा :टीवी देखने को लेकर विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि आखिर में पति ने अवसादग्रस्त होकर एसिड पी लिया. सोमवार की रात यह घटना इंगलिशबाजार थानांतर्गत प्रवालपल्ली इलाके में हुई जिसके बाद से पति शिकेन चौधरी (40) को तत्काल मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसी अस्पताल में पत्नी जवा दास (32) का भी इलाज चल रहा है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
मृत शिकेन के भाई राजेश चौधरी ने बताया कि बीती रात भाभी जवा चौधरी टीवी सीरियल देख रही थी. उसी समय घर पहुंचे थे पति जिन्होंने कई बार आवाज लगायी लेकिन जवा चौधरी को टीवी सीरियल के चलते सुनायी नहीं पड़ी. इस पर गुस्से से शिकेन ने अपने मोबाइल फोन से पत्नी के सिर पर मार दिया. इससे जवा चौधरी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी.
उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. उसके बाद से ही शिकेन अवसादग्रस्त हो गये थे. बीती रात को ही मेडिकल कॉलेज से घर लौटने के बाद उन्होंने एसिड खा लिया जिसके बाद घरवाले उन्हें भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं पर इलाज के दौरान ही मंगलवार को तड़के उनकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement