सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में इंसेफ्लाइटिस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सोमवार को राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में एक उच्चस्तरीय बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव करेंगे.
इंसेफ्लाइटिस प्रभावित जिलों के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को बुलाया गया है. इस बैठक में कोलकाता से आयी विशेष टीम के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे.
इस बीच, इंसेफ्लाइटिस का कहर उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में जारी है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पिछले 12 दिनों में जापानी दिमागी बुखार (इंसेफ्लाइटिस) से 49 लोगों की मौत हो चुकी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ अमरेंद्रनाथ सरकार ने बताया, ‘अस्पताल में पिछले 12 दिनों में जापानी दिमागी बुखार से 49 मरीजों की मौत हो चुकी है. बीमारी से ग्रस्त और 41 मरीज अस्पताल में भरती हैं जिनमें से आठ की हालत गंभीर बतायी जा रही है.’ उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर मरीज सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के आसपास के जिलों से आ रहे हैं. उन्हें दिमागी बुखार के लक्षणों के साथ भरती किया गया.’