कोलकाता : साॅल्टलेक में एक सरकारी प्रोजेक्ट के तहत जारी निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.
Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
कोलकाता : साॅल्टलेक में एक सरकारी प्रोजेक्ट के तहत जारी निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित का नाम एस कुंडू है. उसने घटना की विधाननगर उत्तर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. सूत्रों के […]
पीड़ित का नाम एस कुंडू है. उसने घटना की विधाननगर उत्तर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. सूत्रों के मुताबिक, साल्टलेक में वेस्ट बंगाल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस के एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके निर्माण का दायित्व एक संस्था को दिया गया है और उक्त संस्था ने निर्माण सामग्री की सप्लाई का दायित्व दत्ताबाद निवासी गोपाल प्रधान को दिया है.
गोपाल प्रधान का आरोप है कि शुक्रवार देर रात साढ़े बारह बजे इलाके में निर्माण सामग्री लदी गाड़ी के पहुंचने के बाद ही एस कुंडू नामक व्यक्ति अपने कुछ लोगों के साथ पहुंचा और रंगदारी की मांग की और रंगदारी देने पर जान से मारने की धमकी दी. इसे लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement