कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के पाटुली थाना इलाके में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़नेवाली कक्षा आठ की छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम भुवन भद्र और सलमान मोल्ला बताये गये हैं. आरोपियों के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट (पॉक्सो एक्ट) के तहत शिकायत दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार छात्रा के घर के पास रहनेवाले भुवन को उसके परिजन पहले से जानते हैं. गुरुवार को भुवन छात्रा को अपने घर बुलाया था. वहां पहले से सलमान मौजूद था. आरोप है कि दोनों ने मिलकर छात्रा का यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता पहले तो चुपचाप रही, लेकिन शुक्रवार को उसने अपनी मां को घटना के बारे में बताया.
उसके बाद परिजनों ने पाटुली थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की. जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया. सलमान भी पाटुली इलाके का निवासी है. अदालत में पेश करने पर आरोपियों को 29 जून तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया.