कोलकाता: हमारी सरकार ने कई मुश्किल दौर को देखा है और उसे पार भी पाया. सच्चई से खड़े रहने का नतीजा यह रहा है कि आज फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंस (एफआइइओ) द्वारा एक्सपोर्ट एक्सलेंस अवॉर्ड 2012-13 के लिए चुनी गयीं 18 कंपनियों में बंगाल की 16 कंपनी बंगाल की है.
यह बंगाल के लिए एक उपलब्धि से कम नहीं है. बंगाल का उद्योग जगत और सरकार मिल कर इसे और बेहतर कर सकते हैं. हमने पिछले वर्ष 60 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया, लेकिन आने वाले समय में इसे हमने एक लाख 20 हजार करोड़ (10 बिलियन डॉलर) करने का लक्ष्य रखा है.
ये बातें राज्य के वाणिज्य, उद्योग व वित्त मंत्री अमित मित्र ने कहीं. उन्होंने कहा कि बंगाल के लिए गर्व की बात है कि हम हर दिन एक नयी ऊंचाई को छू रहे हैं और इसका एक उदाहरण है कि फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंस ने पहली बार अपने वार्षिक एक्सपोर्ट एक्सलेंस अवार्ड के लिए बंगाल को चुना. इस दौरान वित्त मंत्री ने एफआइइओ के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक अहमद से आग्रह किया कि वह राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए यहां के औद्योगिक घरनों के साथ मिलकर काम करें. इस दौरान उन्होंने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जहां मां-माटी-मानुष के लिए काम कर रही है.
वहीं, राज्य में उद्योग के विकास के लिए भी काफी गंभीर है. इसी के तहत हमने बंगाल के एक लाख वर्ग फीट में जेम्स व ज्वेलरी पार्क निर्माण कराया, जबकि एक और ज्वेलरी पार्क का निर्माण हो रहा है. इस दौरान फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंल के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक अहमद ने कहा कि एक्सपोर्ट एक्सलेंस अवार्ड के लिए कोलकाता को चुने का हमारा उद्देश्य यह है कि पूर्वी क्षेत्र को निर्यात करनेवाली कंपनियों को प्रोत्साहन मिले. उन्होंने बताया कि पूर्वी क्षेत्र के तहत पश्चिम बंगाल, बिहार, ओड़िशा, झारखंड राज्य आते हैं. श्री रफीक ने बताया कि यदि पूरे देश के एक्सपोर्ट की बात करें, तो वह 18 लाख करोड़ रुपये है. इसमें बंगाल की हिस्सेदारी मात्र 3.4 प्रतिशत ही है. जिन कंपनियों को सम्मानित किया गया, उनमें प्रीमियर ट्रेडिंग हाउस, नन एमएसएमई कैटेगरी में गोल्ड अवार्ड भुवनेश्वर की नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी व सिलवर टाटा स्टील लिमिटेड को, स्टार ट्रेडिंग हाउस, नन एमएसएमई कैटेगरी में गोल्ड अवॉर्ड रोहित फेरो टेक लिमिटेड के साथ कुल 18 कंपनियों को पुरस्कृत किया गया.