हावड़ा : डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा के कब्रपाड़ा इलाके में एक किशोरी की अस्वाभाविक मौत हुई है. मृतका के परिवारवालों का आरोप है कि उसकी बेटी खुदकुशी नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या हुई है. हत्या का शक चाचा पर है. घटना की शिकायत बांकड़ा आउट पोस्ट में दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से चाचा फरार है.
जानकारी के अनुसार, अजमीना खातुन 11वीं कक्षा की छात्रा थी. उसके पिता मोहम्मद साबिर खान ने कहा कि उसका छोटा भाई मोहम्मद जासिम खान उसकी बेटी अजमीना से शादी करना चाहता था. बेटी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी. जासिम उसकी बेटी को परेशान करता था.
अजमीना अपने चाचा की हरकत से बेहद परेशान थी. शनिवार शाम घर के सारे लोग ईद की खरीदारी करने के लिए बाजार गये थे. अजमीना घर पर अकेली थी. बाजार से लौटने के बाद परिवार के लोगों ने अजमीना बाथरूम में फंदे से लटका पाया. खबर पुलिस को दी गयी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिता का आरोप है कि एक घंटे के अंदर ऐसा क्या हो गया कि बेटी ने खुदकुशी कर ली. उसकी हत्या हुई है और शव को फंदे से झुलाया गया है. घटना की शिकायत दर्ज होते ही आरोपी चाचा फरार है. पुलिस का कहना है कि मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पायेगा.